गुर्जर समाज के लिए एक दुखद खबर निकल के आ रही है और ये खबर जुडी हुई है अखिल भारतीय गुर्जर महासभा से , अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशरण सिंह भाटी का आज ह्रदय गति रुकने के कारण असमय निधन हो गया
गुर्जर समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति है , श्री रामशरण सिंह भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा में 2014 से सेवा दे रहे है , अखिल भारतीय महासभा की स्थापना 1908 में हुई थी , श्री रामशरण सिंह भाटी 8 वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे ,अध्यक्ष पद पर रहते हुये उनके द्वारा किये गये कामो को देश व गुर्जर समाज हमेशा याद करेगा
श्री रामशरण सिंह भाटी जी ने प्रथम क्षेणी के अधिकारी के रूप में दिल्ली में शासकीय सेवा के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है , गुर्जर महासभा में यह इनका दूसरा कार्यकाल चल रहा था , भाटी जी के समाज के लिए किये कार्यो के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा , उन्होंने समाज के हक के लिए हमेशा आवाज उठाई व समाज में फैली सामाजिक कुरूतियो को खत्म करने पर जोर दिया , रामशरण जी भाटी जी ने हर जरूरत मन्द की सहायता की व अपने पद की गरिमा को सदा ऊचा रखा व समाज के सबसे पुराने संगठन को एक सूत्र में पिरो के रखा , इन्ही कामो की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जायेगा , हम ऐसे महापुरुष को शत शत नमन करते है व परम पिता परमेश्वर से अरदास करते है की उन्हें अपने चरणों में जगह दे