आईएएस श्री जोगेंद्र सिंह गुर्जर परिचय सीरीज 4

0
894

गुर्जर परिचय सीरीज 4
आईएएस श्री जोगेंद्र सिंह गुर्जर यह नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने और सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ने वाले आईएएस जोगेन्द्र सिंह का जन्म 17/04/1989 को उतर प्रदेश के जिला मथुरा के बसई निवासी  विजय सिंह प्रधान जी के घर में हुआ जोगेन्द्र सिंह जी के पिता पेशे से किसान हैं,सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता पाने से पहले जोगेन्द्र ने 2011 में नोएडा स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और 2015 में आईएएस अधिकारी बने उनकी पत्नि मेरठ के किला परीक्षितगढ़ स्थित कोरल स्प्रिंग कॉलोनी निवासी  आईपीएस अपर्णा जी इस समय कानपुर में एसपी साउथ के पद पर तैनात हैं। अर्पणा जी,ASP agra, ASP moradabad and SP(T) saharanpur bhi rahi hai
अपर्णा की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है

भारत की सर्वोच्च सेवा में तैनात दोनों अफसरों ने 2019 में अलीगढ़ में विशेष विवाह अधिकारी एडीएम सिटी एसबी सिंह की कोर्ट में शादी की,जोगेंद्र सिंह गुर्जर जी ने अपनी सेवाएं
1 LBSNAA में प्रशिक्षण के तहत Musoorie 2016/03/05
2 Asstt मजिस्ट्रेट / Asstt.Collector हमीरपुर 2016/04/05 29/09/2017
3 संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़
4.वर्तमान मेंCDO kanpur dehat तैनात है
समाज को जोगिंदर सिंह गुर्जर जैसे युवाओं पर गर्व है समाज के युवाओं क़ो  इन से प्रेरणा लेनी चाहिए 

Ajeet Bainsla 8696761606 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here