आईपीएस श्री सर्वेश पवार गुर्जर गुर्जर परिचय सीरीज (5)

0
755

गुर्जर परिचय सीरीज (5 )

गुर्जर परिचय सीरीज में आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के सर्वेश गुर्जर की जो हमारी समाज का चमकता हुआ सितारा है 

आईपीएस श्रीसर्वेश पवार गुर्जर यह नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने वाले सर्वेश पवार उत्तराखंड के गाव करनपुर पोस्ट डबकीकलां तहसील लक्सर जिला हरिद्वार
में श्री सतीशपाल सिंह अध्यापक और श्रीमति सुबलेश देवी के घर में 08/01/1994 को पैदा हुये
सर्वेश पवार गुर्जर ,बचपन से ही होनहार रहे सर्वेश जी स्कूल समय से ही टॉपर रहे है ये 10 वी और 12 वी के अपने स्कूल के टॉपर रहे है और ग्रेजुएशन IIT bHU se chemical engineering 2016 में पास कर 2018 मे UPSC की तैयारी कर सेकण्ड चांस में 460 रैंक हासिल कर IPS सलेक्ट हुए श्रीमान जी को उत्तराखंड कैडर अलॉट हुआ
और तीसरी बार 2019 में UPSC का इंटरव्यू 2020 मार्च को दिया है जिसका रीजेल्ट आना बाकी है
अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग चल रही हैं

गुर्जर समाज को सर्वेश गुर्जर जैसे समाज के सपूतो पर गर्व है जो  रात दिन देश की सेवा कर रहे है और समाज का नाम रोशन कर रहे है समाज के युवाओं का इन से प्रेरणा लेनी चाहिए

 

हमारी वेबसाइट पर हम आपको रोज समाज के नए नए सपूतो से मिलवाते रहेंगे आप रोज सुबह हमारे साथ जुड़े रहिये 

अगर आपके आस पास  कोई ऐसी प्रतिभा है जो समाज का नाम रोशन कर रही है उसको आप हमे बताये हम उसको दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे और दुनिया को दिखायेगे की गुर्जर समाज में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है 

Ajeet Bainsla (8696761606)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here