भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच को हारने की वजह को कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्यूट से बताया है-
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट को हारने की जो वजह रही उसे आज विराट कोहली ने अपने ट्यूट के द्वारा बताया है।तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिगले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।जिसमे इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में पहली पारी खेलकर 76 रन
से हराकर पांच मैचों की टैस्ट सीरीज में 1_1से बराबरी कर ली।इसी मैच के चलते भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच समाप्त होते ही सब से कहा की हमने बल्लेबाजी में कुछ गलती कर दी है जिसकी वजह से हम मैच हार गए हैं। विराट कोहली ने बताया की इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार गंदबाजी की ओर हम उन पर रिसपोड भी नही कर पाए
इस मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से भारत की दूसरी पारी में ओली रॉबिनसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
वही भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारी ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए।
आगे विराट कोहली ने बताया की मैदान गेंदबाजी के लिए अच्छा था।
आगे बताया की हमारे विपक्ष ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन आज सुबह इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंदबाजों ने शानदार दबाव बनाया और हम अच्छे से खेल भी नहीं पाए। हालाकि गेदबाजो ने खूब ईमानदारी दिखाई,लेकिन हमने बेटिंग साइड के तौर पर कुछ अच्छे फैसले नही बना रहे थे।
तीन साल बाद भारत को मिली इस मैच में शर्मनाक हार ,पर ओली रॉबिनसन टीम इडिया के लिए विलेन बन गए हैं।
भारत की दूसरी पारी चौथे दिन लंच से पहले 278रन बना कर आलआउट हो गई ।
विराट कोहली ने बताया की टीम इडिया पहले तो सब मैचों के कप अपने नाम करते आ रहे हैं।लेकिन अब की बार हमसे कोनसी गलती कर दी की हम इंग्लैंड के सामने अधिक समय तक टिक नही पाए।हमे इस बार बहुत खेद है ।लेकिन हम अगली बार अपनी इस गलती को सुधार कर इंग्लैंड को जबाब देगे।