इग्लैण्ड टीम को एक बड़ा झटका लियाम प्लकेट ने अपनी टीम छोड़ कर लिया देश छोड़ने का फैसला -जानिए क्या है , लियाम प्लकेट,, क्यू जाना चाहते है विदेश इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एक महत्व पूर्ण हिस्सा ,,लियाम प्लकेट,, अब इंडिया टीम में खेलेगे।उन्होंने सब के सामने ट्वीट करते हुए कहा की वे इस सीजन के बाद इस टीम को ही नहीं बल्कि अपने देश को भी छोड़ कर चले जायेंगे।साल 2019में इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने देश के नाम किया था।
,,लियाम प्लकेट,, इंग्लैंड टीम के एक खतरनाक खिलाड़ी होने के साथ साथ एक होनहार बल्लेबाज भी है।
लेकिन लोगो को ऐसा लगता है की ,,लियाम प्लकेट,, इंग्लैंड को छोड़ने के बाद अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग में खेलेंगे। मैं आप को बता दू की ये वही लीग है जिसमे उन्मुक्त चंद सहित भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं।
,,लियाम प्लकेट,,ने इंग्लैंड के लिए 2005 से लेकर 2019 तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होने अपनी टीम इंग्लैंड के लिए 2019 में वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके कप अपने देश के नाम कर लिया था।2019 में पहला इंटरलनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।लियाम प्लकेट,,ने 124 मैचों में 201विकेट लिए थे।ऐसा माना जा रहा है की वे पहले भी अमेरिका में शिफ्ट होने का प्लान बना चुके थे।
लियाम प्लकेट,,की पत्नी इमेलेहा खुद अमेरिकन है।
लियाम प्लकेट,,ने 2018 में इमेलेहा से शादी की थी।
लियाम प्लकेट,,ने ट्वीट करते कहा की मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हू जिसने मुझे पीछले तीन सालो तक स्पोर्ट किया है।
उन्होंने कहा की मैंने इंग्लैंड के साथ शानदार करियर का आनंद लिया और सन्यास लेने के बाद मुझे बहुत खुशी हो रही है की मैं अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनो को आगे बढ़ावा देने में काबिल हो गया हूं।
लियाम प्लकेट,, हाल ही में द हर्ड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले थे, जहा वे वह द बेल्श फायर टीम का हिस्सा भी रहे।
लियाम प्लकेट,, ने ये सब बाते खुलकर सब के सामने रखी है।की वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं।ये बात सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।