जानिए कौन कौन है वे खिलाड़ी-जिनको भारत टी -२० वर्ड कप से दूर कर सकता है -जानिए भारत में सबसे ज्यादा खेला और सब के मन को पसंद आने वाला खेल क्रिकेट है।जिसको लोग सबसे ज्यादा देखना में अपनी रुचि दिखाते हैं।
इस साल टी- 20 वर्ड कप की शुरुआत 17अक्टूबर से होगा।
जिसका फाइनल मैच 14 नवम्बर को खेला जाएगा।
यह मैच इस साल यूएई और ओमान में खेला जाएगा।
टी -20 मैच को खेलने लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे शानदार टीमों ने अपना रिकॉर्ड पहले से ही बना रखा है।
लेकिन इस बार सब की नजरे भारत पर टिकी हुई है।
की क्या इस साल भारतीय टीम टी -20 मैच खेलेगी या 1नही।
खबरों से पता चला है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल का1 सिलेक्शन पैनल बुधवार को टी -20 वर्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्कार्ड की घोषणा कर सकता है।इस टुर्नामेट के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियो की जगह पक्की बताई जा रही है।लेकिन इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इस टीम मौजूद हैं जिनका अब की बार पता कट चुका है।
शिखर धवन, श्रेयस ,कुलदीप यादव, क्रणाल पांड्या, ये ऐसे खिलाड़ी है जिनका इस बार मैच में पत्ता कट चुका है।
शिखर धवन
भारतीय टीम के जाने माने खिलाड़ी हैं।और इनको काफी सालो का अनुभव भी है लेकिन अब की बार उनका टी -20 वर्ड कप में इनका नही खेलेंगे।
इस का मुख्य कारण टी -20 क्रिकेट में उनका खास स्ट्राइक रेट का न होना है। हाल ही में इसको श्रीलंका दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था।
लेकिन वहा पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था।
इनकी जगह पर युवा प्रथ्वी शो को इस बार मौका मिल सकता है।जो अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
कुलदीप यादव
इस के मैच में कुलदीप यादव को चुना जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।क्योंकि ये लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेल पा रहे थे।
क्रणाल पांड्या
इनका भी कुलदीप यादव की तरह इस बार के मैच में खेल पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।ये बल्लेबाजी में शानदार पारी खेलते हैं । ये कोविड -19 की जॉच में पॉजिटिव आ गए थे।इसकी बजह से उन्हें इस बार मैच खेल ने दिया जाएगा। इस बार के टी -20 वर्ड कप में स्टार खिलाड़ियों अनदेखी कर सकता है भारत -जानिए कौन कौन है वे खिलाड़ी