गुजरात में CM पद पर कार्यरत विजय रुपाणी को हाल ही में CM पद से हटा दिया गया है -इस बात पर कॉग्रेस पार्टी ने बी. जे. पी.का राज सब के सामने रखा है- जानिए गुजरात में झट से CM क्यों बदल देती है मोदी सरकार
आप की जानकारी के लिए मै आप को बता दू की हल ही में बी. जे. पी. ने गुजरात के मुख्यमंत्री को बदल दिया है| इसका राज कॉग्रेस ने सब के सामने बताये है |
बी.जे.पी. ने ऐसा पहले भी कर्नाटक और उत्तराखंड में किया था वहा के सीएमो को हटा कर उनकी जगह पर और कैंडिडेट को बैठा दिया है और अब गुजरात के CM विजय रुपाणी ने वहा पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही स्तीफा दे दिया है |
विजय रुपाणी ने अपने इस्तीफे के बाद Bjp का आभार व्यक्त भी किया,उन्होंने राज्यपाल से मुलाक़ात कर के अपने CM पद का इस्तीफा उन्हें दे दिया ,उनके इस मौके पर डिप्टी CM नितिन पटेल भी मौजूद थें |
ऐसा Bjp तीसरी बार कर रही है जब किसी CM का कार्यकाल पूरा न होने से पहले ही उसे कुर्सी से हटा दिया हो |
और पं मोदी को अब दूसरी बार सत्ता मिली है तो समझने की बात यह है की बी.जे.पी. हाई कमान नहीं चाहता हो की मोदी जैसा कद वाला वहा का मुख्यमंत्री बने या हम ये कह सकते है हाई कमान अपने मेजिक को बनाये रखने के लिए ऐसा कर रही हो |
लोगो के मन में ये सवाल उठ रहे है की अचानक से बी.जे.पी. में सीएम क्यों बदले जा रहे है ,क्या मोदी सरकर की फिर से सत्ता हासिल करने की कोई साजिश तो नहीं |
कांग्रेस के नेताओ ने बी.जे.पी. का राज बताया है की क्यों मोदी सरकार बार बार अपना सीएम बदल देती है ,कॉग्रेस का आरोप है की मोदी सरकार ऐसा बार बार सत्ता पाने के लिए कर रही है | ताकि लोगो के मन में ये आये की मोदी सरकार नालायक प्रधानमंत्रीयो को उनके स्थान से हटा कर कोई और काम करने वाला जो लोगो के हिट की बात को ध्यान रखकर काम करे |