कोरोना महामारी में सैकड़ो गरीब मजदूरों के लिए भगवान बने जौनापुरिया

0
579

कोरोना वायरस के चलते आज सबसे बड़ा भुखमरी का संकट उन दिन दिहाड़ी गरीब  मजदूरों के सामने  पैदा हो गया जो रोज कमाकर अपना पेट भर रहे थे ,जो गरीब मजदूर जहा फस गया वो वही रह गया ,इस संकट के समय इन मजदूरों के सामने जो दान दाता मदद के लिए सामने आ रहे है, वो मजदूरों के लिए भगवान बने हुये है

आज टोंक सवाईमाधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया भी सैकड़ो मजदूरों के लिए भगवान बने हुए है ,जो मजदूर रोज काम करके अपने परिवार का पेट पाल रहे थे उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है ,अब इस संकट में जो इन मजदूरों को मदद मिल रही है वो इनके लिए एक नई जिंदगी जैसा है ,इन सबके बीच जौनापुरिया जी भी सेकड़ो मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था  कर  रहे है ,आज जौनापुरिया जी ने अपने गृह राज्य हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 83,84,85,86,ओर 90 में रहने वाले गरीब मजदूरों को राशन सामग्री बाटी

जौनापुरिया जी आजकल जहा गरीब आम जनता की सेवा की बात आती है, वहा तुरंत प्रभाव से पहुच जाते है,ओर अपनी खुद की धनराशि से गरीबो की सेवा कर रहे है 

इससे पहले जौनापुरिया जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में भी हजारों गरीब मजदूरों को राशन सामग्री वितरित की जो अपने आप में काबिले तारीफ है, जौनापुरिया जी कोरोना संकट के समय  एक सच्चे जनसेवक होने का फर्ज निभा रहे है ,ओर सच्चा जनसेवक  वही होता है जो संकट के समय जनता के काम आये बहुत सारे नेता है लेकिन जौनापुरिया जी सबसे अलग है अभी तक जौनापुरिया जी करोड़ो रुपये की राशन सामग्री गरीब मजदूरों को बाट चुके

हमे ख़ुशी है की हमको हमारे क्षेत्र में जनसेवक के रूप में एक ऐसा नेता मिला है ,जो बिना कोई स्वार्थ रात दिन जनता की सेवा में लगे हुए है | 

ऐसी ही रोचक खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हम आपके लिए रोज नई नई खबर लाते रहेंगे

Ajeet Bainsla 8696761606 (Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here