क्या आपको अमन बैंसला की खुदखुशी की वजह पता है ?
गुर्जर अमन बैंसला जिसके भोलेपन का फायदा उठा कर अमन को खुदखुशी करने पर मजबूर कर दिया उसी की दोस्त नेहा जिंदल ने ,और नेहा के दोस्त सुमित गोस्वामी ने , पूरी कहानी आगे है वीडियो के माध्यम से अमन ने अपनी सारी कहानी सुना दी अब हमारा काम है अमन को इंसाफ दिलाना एक वीडियो भी पोस्ट करुगा जिसमे अमन कह रहा है हमारा तुम्हारा साथ यही तक था ,अब मेरे भाई ही मुझे इंसाफ दिलायेगे एक बार पूरी कहानी पढ़ो और भाई को इंसाफ दिलवाने में मदद करो
गुर्जर अमन बैंसला भाई जो रोहिणी दिल्ली का रहने वाला था ,जिसकी एक लड़की से दोस्ती थी नाम है नेहा जिंदल,नेहा जिंदल पहले तो अमन के साथ ही Bussiness में partner थी ओर अमन के साथ ही काम करती थी ,अमन ने एक गाड़ी भी ले रखी थी जो नेहा की मम्मी के नाम पर थी क्योकि वो गाड़ी अमन ने अपने घर वालो से छुपा कर ली थी |
उस बेचारे भोले मानव को ऐसा पता नही था कि लोग पैसों की लिये इस दुनिया मे कुछ भी कर सकते है,जब नेहा अमन को छोड़ कर गयी तो अमन की गाड़ी भी अपने साथ ले गयी जो अमन ने 2.50 लाख Down Payment जमा करबा के ली थी लेकिन जब गाड़ी नेहा ले गयी तो उसकी क़िस्त भी नेहा ही देगी ऐसा दोनो के बीच Done हुआ था |
लेकिन अमन के पास से जाने के बाद नेहा ने गाड़ी की क़िस्त भी नही भरी ओर वो अमन के भोलेपन का फायदा उठाती रही ,उसके बाद भी उसने घर के किसी काम के लिये अमन से 2.50 लाख रुपये ओर ले लिए ,ये सब कुछ चलता रहा इसके लिए नेहा ने अमन को उसके पापा के एक खाली चेक पर Sign करवाके ओर आधार कार्ड साथ मे अमन को दे दिया विस्वास के तौर पर ,अच्छा जी आगे फिर नेहा ने अमन को थोड़े दिन बाद दुबारा संपर्क किया कि मुझे सुमित गोस्वामी (जो कि हरियाणा का एक गायक है)उसके पापा के Operation के लिये 5 लाख रुपये चाहिये |
अमन ने कहा मेरे पास पैसे नही है लेकिन नेहा ने कहा तुम्हारे किसी दोस्त से ले लो उनके पापा बहुत ज्यादा परेशान है तब अमन ने अपने किसी से दोस्त से 5 लाख रुपये नेहा को दे दिये विस्वास के तौर पर नेहा ने सुमित का आधार कार्ड और उसके पापा की Hospital Report अमन को भेज दी,बाद में जब बहुत दिन हो गये तब अमन ने नेहा से पैसे मांगे तो नेहा ओर सुमित दोनो ने उसको डराने धमकाने का काम चालू कर दिया |
सुमित गोस्वामी अमन को बाउंसरो की धमकी देने लगा,(सुमित गोस्वामी ओर नेहा जिंदल आपस मे Boy Friend ,Girl Friend है ),,,बात आगे बढ़ी अमन ने जब नेहा को बोला कि मुझे पैसे चाहिए नही में तुम्हारे घर पर आकर तुम्हारे मम्मी पापा को बता दूँगा तो ,उसके 1,2 दिन बाद नेहा ने अमन को मिलने के बहाने बुलाया और बन्द गाड़ी में अपने बाजू फाड़ कर कहने लगी मेरे पापा के चेक ओर आधार कार्ड वापस करो नही तो में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही हु तुम्हारे ,उस परिस्थिति में अगर आप होते तो क्या करते वो ही अमन ने किया उसको खाली चेक ओर आधार कार्ड वापस कर दिए तब भी नेहा अमन से 5 लाख रुपये ओर मांगने लगी ,
लेकिन अमन ने साफ मना कर दिया कि तुम्हारी वजह से में पहले ही बहुत कर्ज में हु अब मेरे पास पैसे नही है ,इतना कुछ होने के बाद भी सुमित गोस्वामी ओर नेहा जिंदल की तरह से अमन को डराया धमकाना चालू था जाता है इन सब बातों से परेशान होकर अमन भाई ने इन दोनों के सारे सबूत अपने Facebook account पर अपलोड करके खुदखुशी कर ली ,भाई के पास अब पैसे नहीं बचे थे देने को टेंशन और दबाव में आकर जिंदगी की जंग हार गया और Suicide कर लिया
अमन बैंसला की कहानी उसकी जुबानी
Last words लड़कों की आवाज आंसू कोई नहीं सुनता दुनिया में गुर्जर समाज न्याय दिलाएं भाई को |
पूरी वीडियो के लिए मेरे whatsap नम्बर 8696761606 पर मैसेज करो
अजीत बैंसला {Admin Gurjarnews}