गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर सरकार ने चला नया पैतरा | Gurjar Aarkshan Aandolan | Gurjar News | Karnal Bainsla
गुर्जर आरक्षण पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
राज्य सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से वार्ता करने के लिए नई कमेटी का पुनर्गठन किया है इस कमेटी में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तथा खेल मंत्री अशोक चांदना को शामिल किया गया है पुरानी कमेटी में भंवर मेघवाल भी थे लेकिन उनकी जगह गुर्जर मंत्री अशोक चांदना को शामिल किया गया है यह राज्य सरकार का गुर्जरों को लुभाने के लिए नया पैंतरा है तथा सचिन के समकक्ष गुर्जर नेता खड़ा करने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नई साजिस है लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बार-बार कमेटियों से वार्ता करके थक चुकी है शायद संघर्ष समिति बातचीत करने के मूड में नहीं है संघर्ष समिति चाहती है कि हमें हक मिलना चाहिए नहीं तो आंदोलन होगा और यह आंदोलन अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। गुर्जर संघर्ष समिति के नेता विजय बैंसला गुर्जर बाहुल्य इलाकों में जा जाके लोगों को पीले चावल बांटे हैं तथा उन्हें आंदोलन में आने के लिए आमंत्रित किया है अब राज्य सरकार को दिया दिया 15 दिन का समय खत्म हो चुका है किसी भी दिन गुर्जर आंदोलन की घोषणा हो सकती है

इसी हलचल के बीच सचिन पायलट का आया बयान कि हिंसा करना और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है मिल बैठकर और बातचीत करने से समस्या का समाधान होता है यह किसी भी समस्या को हल करने का तरीका ऐसा करना नहीं है देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना तथा मांगे बनाने के लिए जबरदस्ती करना गैर कानूनी है