गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी गुर्जर बहुत जल्द करेगे दिल्ली कूच

0
1069

12 सिंतबर 2020 को गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला का जन्मदिन था ,कर्नल बैंसला के जन्मदिन को मनाने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये समाज के प्रतिनिधियो ने बड़े धूमधाम से मनाया और सरकार को ये गिफ्ट दे दिया की आपको हम 15 दिन का समय देते है आप हमारी प्रक्रियाधिन भर्तियों में आरक्षण को सुचारु रूप से लाग करे अन्यथा समाज फिर से आंदोलन की रह पर चलेगा 

   बैंसला जी ने उनके जन्मदिन पर अपने ही हिंडौन निवास पर एक मीटिंग का आयोजन रख लिया, और सरकार को घेरने की रणनीति बना ली ,कर्नल बैंसला ने मीडिया को बताते हुए कहाँ   हम राजस्थान सरकार को 15 दिन का समय देते है अगर हमे हमारा बैकलॉग और ,प्रक्रियाधिन भर्तियों में आरक्षण लागू नही किया तो 15 दिन बाद गुर्जर समाज की एक विशाल महापंचायत होगी और वहां से फिर आगे की रणनीति बनेगी

इसके साथ ही केंद सरकार को भी 1 महीने का समय दिया गया है और कहा  है कि 22 फरवरी 2019 को राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को Mbc आरक्षण बिल को 9वी अनुसूची में डालने की चिट्ठी लिखी थी लेकिन अभी तक केंद्र की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई, जिसकी वजह से गुर्जरो में घुस्सा है

इससे पहले 12 सितम्बर को ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी ने भी राजस्थान सरकार को चुनाव के समय mbc समाज से किया गया वादा याद दिलाया और शीघ्र कार्यवाही की मांग की है 

सरकार हर बार गुर्जरो से ऐसे ही वादा करके मुकर जाती है जिसकी वजह से अब समाज का सरकार से विस्वास भी उठ गया है और अब समाज आरपार की लड़ाई के मुड में है 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here