आईपीएस पूजा अवाना गुर्जर
यह नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने और सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ने वाली पूजा अवाना के पिताजी विजय अवाना व माताजी कोसल अवाना अपनी लाडली बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूजा अवाना ने वर्ष 2010 में पहला प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाईं
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में 316 रैंक प्राप्त कर आईपीएस बनने में सफल रहीं.मात्र 22 वर्ष की उम्र में दूसरे प्रयास में सिविल परीक्षा में 316 रैंक पाने वाली बहिन पूजा अवाना हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहीं.राजस्थान पुलिस में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डीसीपी पद पर रही . युवा आईपीएस पूजा अवाना मूलरूप से नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं ,और राजस्थान कैडर में उनकी पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी,इसके बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए इन्होंने जयपुर ट्रैफिक उपायुक्त पर भी सेवाएं दे चुकी हैं. अब वर्तमान में राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस अधीक्षक S P के पद पर कार्यरत हैं बहिन पूजा अवाना के पति रॉबिन भाटी दिल्ली हाई कोर्ट में है रॉबिन भाटी जी का परिवार एक राजनीतिक परिवार है रॉबिन भाटी जी के पिता नरेंद्र भाटी जी विधायक व मंत्री रह चुके हैं पूजा जी युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है,आज हजारो युवा पूजा जी तरह बनना चाहते है