छात्रा को प्यार के जाल में फसा के भगा ले गया अध्यापक :-
अपनी की स्कूल की एक छात्रा को अपने प्यार फसा कर भगा ले गया एक टीचर. सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि टीचर इंग्लिश पढ़ाने के लिए वहा आता था. ये मसला तकरीबन 2 साल से चल रहा है छात्रा 12 कक्षा में पढ़ती थी और पीछले 2 साल से ये एक दूसरे से प्रेम करते थे जब ये बात लड़की के घर बालो को पता चली तो उन्होंने दोनो को खूब समझा लेकिन इन दोनो के कुछ भी फर्क नही पड़ा घर बालो मे जब लड़की को स्कूल भेजना बंद कर दिया तो टीचर घर वालो से छिपके रोज लड़की मिलने जाया करता था । ये घटना जिले के गच्छीपुर थाना क्षेत्र के बडू गांव का है , टीचर लड़की के प्यार में इतना पागल हो चुका था की एक दिन घरवालों की नजरों से छुपाके वो लड़की को भगा ले गया । जब इस बात का पता लड़की के पिता को लगा तो उन्होंने अपने ही के थाने में इसकी रिपोर्ट करवाई । फिलहाल पुलिस टीचर और लड़की दोनो की तलास में जुट गई है ।
घर वालो ने पुलिसअधीक्षक को बताया कि उनके समझाने के बाद भी टीचर पास ही के ई मित्र से ब्लॉक सिम कार्ड निकल वाले को कोशिश भी थी लेकिन ई मित्र वाले ने साफ मना कर दिया । ई मित्र वाले ने बताया कि रविवार को टीचर अपनी निजी डोकोमेंट की फोटो कॉफी करवाने के लिए लिए आया था लेकिन उसने मना कर दिया आगे बताया जा रहा हैं की उसने पास ही मोबाइल सॉप से लड़की के लिए एक फर्जी सिम कार्ड निकलाई थी , ताकी भाग ते टाइम दोनो एक जगह पे पहुंच सके
लड़की के पिता का कहना है की जिस दिन लड़की घर से भागी थी इस रोज वह सारी रात पढ़ने का झूठा नाटक कर सारी रात जगती रही । मीडिया परभारी ने लड़की और टीचर के आपसी सम्बन्धों के बारे में पूछा तो गांव वालो ने बताया की जो टीचर रोज गांव में पढ़ाने के लिये आता था वो लड़की के परिवार वालों का दूर का रिश्तेदार था
जो लड़की के लिए काफी दूर से पढ़ाने के लिए गांव में आता था. संसार में इस तरह से चलता रहा तो आने वाले भविष्य ने गुरुओं से लोगो का विश्वास उठ जाएगा
आजकल के युवा इस तरह की सोच रखेंगे तो आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश मिलेगा । क्या कमी रह गई थी इन दोनो के माता पिता के प्यार में जो इन्होंने अपने ही समाज में अपने माता पिता का सिर नीचा करवा दिया । पुलिस भी इस बात को लेकर काफी हरान है की जब उनके परिवार वालो को पता था कि लड़की और टीचर के बीच कुछ गड़बड़ है जिसके बावजूद भी लड़की घर से भाग गई , पुलिस अधीक्षक और साथिगण को ये शक है की लड़की को घर से भगाने में उन्ही के परिवार में से एक का हाथ है । लेकिन मीडिया इस बात को बिल्कुल भी नही मान रहा है मीडिया परभरी का कहना है कि भला कोन अपने ही परिवार को लड़की इस तरह से किसी आवारा के साथ भगा ने की हिम्मत करेगा । गांव के लोग भी इस बात को लेकर काफी हैरान हैं , लेकिन गांव के लोग इस बात पर भी अम्ल कर रहे हैं की बिना किसी के सपोर्ट के लड़की इतनी रात को घर से बाहर कैसे निकल गई । गांव के लोग बता रहे हैं की लड़की के पिता की गांव में बड़ी इज्जत है अपने व्यवहार में भी काफी सीधे-साधे इंसान हैं तो फिर इनकी परवरिस में कहा कमी रह गई थी जो आज इसकी अपनी खुद की ओलाद उसे इस तरह बेइज्जत कर गई पुलिस ने लड़की के पिता को विश्वास दिया है की वे जल्दी ही उनकी लड़की को डूड कर लायेगे