टोंक मालपुरा गैंगरेप की घटना को लेकर कर्नल बैंसला ने दिया प्रशासन को 7 दिन का समय

1
769

टोंक की मालपुरा तहसील के गांव बाछेड़ा में मंगलवार को शौच के लिए गयी गुर्जर समाज की 15 वर्षीय बालिका के साथ मिलकर चार जनो ने मिलकर  दुष्कर्म किया ,इस कोरोना वायरस के चलते  देश पहले ही बहुत बड़े संकट में है और गैंगरेप  जैसी घटनाये देश को और समाज को झकझोर कर रख देती है,   

 6 मई को बाछेड़ा में हुई घटना को लेकर गुर्जर समाज में बहुत रोष है और प्रशासन ने अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई Action नहीं लिया है गुर्जर समाज के सबसे बड़े नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है ,बैसला ने कहा, पुलिस पर हमको भरोसा है लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले को लेकर चुप है ,जिम्मेदार आदमी बाछेड़ा गांव जाते है और कहते है 1 लाख रूपये ले लो और समझौता कर लो ,मेरी बहन बेटियों की कीमत आपने पैसो में लगा दी

कोरोना वायरस के चलते हम सब घरो में है और सरकार के नियम कानूनों का पालन कर रहे है ,लेकिन अब पानी हमारे सिर के ऊपर से जा चूका है ,अब ऐसी घटनाओ को समाज बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगा  बैंसला ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा ,अगर आपने एक हफ्ते में इन अपराधियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही नहीं की, और समाज की बेटी को न्याय नहीं दिलवाया तो समाज सड़को पर उतर  जायेगा और कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी 

इससे पहले अशोक चांदना भी बाछेड़ा गांव पहुचकर पीड़िता के परिवारजनों से मिलकर उनको भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है, इस प्रकरण के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त करवाई करेंगे

और आज टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया भी पीड़ित परिवार से मिले दोषियों के खिलाफ प्रशासन से   क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है पीड़िता के परिवारजनों से मिलकर उनको भरोसा दिलाया की पूरा समाज आपके साथ है हमारी बेटी को जरूर न्याय मिलेगा 

 

            Ajeet Bainsla 8696761606 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here