तालिबान ने क्रिकेट से जुड़ा सबसे बड़ा फैसला लिया है -क्या तालिबान का यह फैसला अफगानिस्तान के लिए अच्छा कदम होगा -जानिए इस फैसले के बारे में – हर रोज तालिबान और अफ़गलिस्तान की खबर आप देखते होगे लेकिन इस बार की खबर को देखकर आप सोच में पड़ जायेगे।जी हा, बंदूक के दम पर सत्ता हासिल करने वाला तालिवान का अगला कदम क्या होगा वह कब क्या कोनसा कदम उठा ले कोई नही जानता।
अफगानिस्तान में जिस तरह से हालत है ऐसे में शिक्षा ,स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों के साथ साथ क्रिकेट के भविष्य पर रोक लगा दिया है।
मैचों पर चलते आई. पी. एल. और वर्ल्ड टी –20,अब बिल्कुल सिर पर आ रहे हैं।
ऐसे में लोगो मन में यह प्रश्न उठ रहा की क्या अफगानी क्रिकेटर्स इन इंटरनेशनल मैचों में भाग ले सकेंगे ।
इसी बात को अब तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है।यह न्यूज ऐतिहासिक अफगानिस्तान -आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच को लेकर है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है किया अब उनकी टीम आने वाले हर एक मैच में खेलना बरकरार रखेगे।
हालाकि कुछ दिनो पहले पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सीरीज रद्द हो गई थी। एसवीएस पश्तो से बात करते हुए तालिबान के कमीशन उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने कहा की हम भी इस खेल का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और क्रिकेट के मामलों में कोई हस्तक्षेप नही करेगा।
आप को यह बताना भी बहुत जरूरी है की आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 27नंबर से 1दिसंबर के बीच होबार्ट में एक शानदार टेस्ट मैच खेलना है।
यह दोनो की क्रिकेट टीम के बीच इस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली टक्कर होगी।
तालिबान का इस मैच के लिया यह सबसे बड़ा फैसला रहा
उनके इसी फैसले को सुनते ही अफगानिस्तान की टीम खुश हो गई। अपने आप को अच्छा साबित करने के लिए अफगानिस्तान की टीम को एक शानदार पारी खेलनी होगी।जिससे तालिबान खुश हो कर फिर कभी भी क्रिकेट पर रोक नही लगा पायेगा