- नई दिल्ली मे बाइक चालक ने एक पुलिस वाले का सिर फोड़ा-
दिल्ली मे हरिनगर थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट बाइक चालक का चालान काटने पर बाइक सवार ने यातायात पुलिस के कोस्टेबल पर ईट से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। ऐसा घिनौना काम करके आरोपी वहा से फरार हो गया।वही,घायल कोस्टेबल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गई है। फिलाला घायल का इलाज चल रहा है। वहा के पुलिस अधीक्षक ने बताया की जनकपुरी सर्किल पर तैनात कोस्टेबल सतीश कुमार बुधवार को फतेह नगर की बारिश के बाद वहा पर लगे जाम के दौरान व्यवस्था को ठीक करने में लगे थे।इस दौरान उन्होंने डाबड़ी की ओर से एक बाइक पर बिना हेलमेट के बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की ,लेकिन बाइक चला रहे युवक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। बाइक की गति तेज होने के कारण वह एक राहगीर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गई और दिनो युवक बाइक से गिर गए सतीश के अनुसार बाइक वाले का चालान उसी टाइम काट दिया था। इस बात पर बाइक के पीछे बैठा युवक धमकी देते हुए वहा से चला गया।जबकि बाइक चला रहा युवक कुछ देर बाद कोस्टेबल सतीश के पास पहुंचा और पास ने पड़ी ईट के उठाकर उससे सतीश पर हमला करके उसका सिर फोड़ दिया।और वहा से बच निकला।जब सतीश के सिर से खून बहने लगा तो मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।और बाइक को अपनी गिराशहत में ले लिया। पास ही मोके पर खेड़े लोगो ने बताया की जो पीछे बैठा हुआ था वहा शराब पीकर आया था। जो सतीश को बुरा भला कहकर निकल गया।पुलिस बाइक नंबर से मुजरिम की तलास कर रही है सतीश के घायल होने खबर उसके घर वालों को दे दी गई।
अपनी ड्यूटी के दौरान घायल हुए सतीश को आराम करने के लिए 1वीक की छुट्टी दी गई है।सतीश ठीक होकर फिर से अपनी ड्यूटी कर सकेगा।
हमे अपने देश के नागरिक होने के नाते अपने सारे नियमों को ध्यान में रखते हुए। ऐसी नीच हरकत नही करनी चाहिए ।जिससे किसी ईमानदार पुलिस कर्मी को इस कदर चोट खानी पड़े। यातायात के नियमों का पालन करें
और बाइक हेटमेंट पहनकर ही चले ।इससे सुरक्षा अपनी ही है. नियमों का पालन नही करने पर सरकार द्वारा उचित चालान को भरे । गुस्से में आकर कोई ऐसा कदम न उठाए जिससे फिर आपको पछताना पड़े।