नगरपालिका के द्वारा गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी के मंदिर को तोड़ना अत्यंत निंदनीय

0
627

राजस्थान के बीकानेर के डूंगरगढ़ नगरपालिका की धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली कार्यवाही गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण का मंदिर तोडना बहुत दुखद है , गुर्जर समाज इस मामले को लेकर बहुत गुस्से में है और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहा है

पूरा मामला ये है कि डूंगरगढ़ कस्वे के सरदारशहर रोड पर नगरपालिका के समक्ष अतिक्रमण का मामला सामने आया था जहा आदर्श विद्यामंदिर के पास इस भूमि पर भगवान देवनारायण का मंदिर है जिसकी देखरेख काफी सालो से गुर्जर समाज सेवा समिति की और से की जा रही थी,जिस पर साधु योगेशगिरि महाराज ने अपना दावा किया था, नगरपालिका ने भूमि पर दोनों पक्षों का ही कब्ज़ा मानते हुए मंदिर को तोड़ दिया जो बहुत दुखद है इतने दिनों से बने मंदिर पर अचनाक कैसे किसी का कब्ज़ा हो सकता है

इस मामले को लेकर गुर्जर समाज में बहुत रोष है ,और समाज के जिम्मेदार लोगो ने social Distanding का पालन करते हुए उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल के सामने रोष जताया लेकिन उनको कोई आश्वासन नहीं दिया गया

इस मामले को लेकर आज समाज के विराटनगर से विधायक इंद्राज गुर्जर ने भी दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है –बीकानेर जिले के डूंगरगढ कस्बे मे नगरपालिका द्वारा हमारे आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी के मंदिर को तोड़ने की घटना अत्यंत निंदनीय है,सरकार मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करे,ओर मंदिर का पुनः निर्माण करवाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here