पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने की प्रशासन से राजधर्म निभाने की अपील

0
641

कोरोना वैश्विक महामारी से पुरी दुनिया का बुरा हाल है और इस समय जो डॉक्टर ,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मचारी हम सबकी कोरोना से सुरक्षा करने में लगे हुए है वो हम सब के लिए भगवान बने हुए है लेकिन जब हमारी मदद करने वाले ये वॉरियर्स खुद ही सुरक्षित नहीं है तो ये हमारी क्या सुरक्षा करेंगे

 कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक मामला सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी से सामने आया है जहा के राजकीय चिकित्सालय में  डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को पहनने की किट नहीं है जिसको लेकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा की में सरकार और शासन, प्रशासन से कहना चाहुगा की जो कोरोना वॉरियर्स हमारे लिए भगवान का रूप है और जो रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे है अगर उनके पास हथियार नहीं है तो वो कोरोना के संक्रमण वाले रोगियों से कैसे लड़ाई लड़ेंगे और संक्रमण से हमको कैसे बचाएंगे

18 अप्रैल तक गंगापुर सिटी में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं था लेकिन 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बाद जिन मरीजों की रिपोर्ट आयी उनमे से  एक साथ 5  मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे पुरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है,और सुरक्षा के लिहाज से पहली सुरक्षा हमारे कोरोना वॉरियर्स की होनी चाहिए जिससे कम से कम उनसे तो कोई और रोगी संक्रमित नहीं हो, अब तक गंगापुर के राजकीय चिकित्सालय से 9 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है 

इसके साथ ही पूर्व विधायक ने खाद्य सामग्री में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा प्रशासन अपना राज धर्म निभाए किसी भी वस्तु या मदद की जरुरत पड़े  तो हमे बताये हम और हमारी पूरी टीम आप सबकी सेवा के लिए हाजिर है

कोरोना संकट में खुद मानसिंह गुर्जर भी रोज सैकड़ो गरीबो परिवारों  को अन्नापूर्णा रसोई के माध्यम से  भोजन करवा रहे है और प्रत्येक वार्ड में अपनी टीम के द्वारा राशन सामग्री वितरित करवा रहे है

                  हम भी Gurjar News के माध्यम से प्रशासन से अपील करना चाहेंगे की पहली सुरक्षा कोरोना वॉरियर्स की है जो रात दिन अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी कर रहे है अगर कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा ही सुरक्षित नहीं है तो आमजनता क्या सुरक्षित होगी

 

ऐसी ही रोचक खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ और देखते व् पढ़ते रहिये रोज नई नई खबर || 

Ajeet Bainsla (8696761606) Admin 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here