- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खाते में 9 वी किस्त डाल दी – भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खाते में 9 वी किस्त भेज दी है। pm मोदी ने सोमवार को 9.5करोड़ से अधिक किसानों के खाते में उनकी 9वी किस्त ट्रासफर कर दी है इस के बाद pm मोदी ने इस योजना का लाभ लेने वाले लोगो से कहा की इस समय 100वर्षो के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। ऐसे में किसानों की मदद नही की गई तो स्थिति और खराब हो सकती हैपीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों की हिम्मत जुटाते हुए कहा की अब देश की कृषि नीतियों में अब छोटे किसानों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
पीएम मोदी ने किसानों से बात करते हुए कहा की कोरोना में 2 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी हुए हैं जिसमे अधिकतर छोटे किसान है। भारत कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के 10 टॉप देशों में पहुंच गया है। कोरोना काल में ये एक रिकॉर्ड है।इसके अलावा उन्होंने कहा की हमे खाद्य और तेल में आत्म निर्भर बनने की जरूरत है।
2047 भारत इससे भी बड़ी भूमिका निभाएगा कृषि मामले में ऐसा pm मोदी ने किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा।
और pm मोदी ने किसानों से बात करते हुए कहा की ये समय कृषि को एक नई दिशा देने का है।को आगे चलकर नई चुनौतियां का सामना कर सके ।
उन्होंने बताया कि कैसा होगा अगर आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत इस क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका अदा करे।और इस भूमिका में किसानों का सबसे बड़ा साथ होगा।
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि के बारे में में अनेक सुझाव दिए ।
आगे उन्होंने बताया की भारत भी कृषि मामले में आगे चलकर 1 स्थान पर होगा।
कृषि के बारे में जानकारी देते हुए मोदी जी ने किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम बढ़ाने की भी बात कही है
पीएम मोदी ने कहा की मैं भी एक किसान का ही बेटा हु मुझे सब पता है की किसान किस तरह से अपने बच्चो की तरह फसलों की देख भाल करता है। लेकिन उसका उसे उतना दाम नही मिल पाता है जितनी उसने मेहनत की है।
आगे चलकर मोदी जी ने किसानों को उनके हक के लिए लड़ने के लिए भी प्रेरित किया।