देश के 30 में कोरोना पॉजिटव रेट 10 प्रतिशत बड़ी-जानिए कोरोना की तीसरी लहार के बारे में।
भारत में कोरोना की तीसरी लहर फिर बिकराल रूप ले रही है बताया गया है की देश के 30 जिलों में कोरोना 10 प्रतिशत बढ़ गया है। जैसा की आप सब जानते है की कोरोना की बीती दो लहरों ने ही पुरे देश में मातम मचा दिया था। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर ने बीच में तोडा सा रोक ले लिया था जिसकी वजह से सार्वजनिक स्थानों पर लोग ज्यादा जमा होने लग गए जिस के कारण कोरोना फिर से धीरे धीरे बढ़ रहा है।
भारत सरकार का कहना है की कोरोना की वेक्सीन 64 .1 प्रतिशत की खुराक गावो में लगाई गयी थी ,जबकि 35 प्रतिशत शहरो में लगाई गयी थी। भारत सरकार का कहना है की देश के 30 ऐसे जिले है जहा पर कोरोना की पॉजिटिव रेट 10 प्रतिशत से भी अधिक है।
सरकार ने कोरोना की जानकारी देते हुए कहा की कोरोना की पॉजिटिव रेट में कमी आयी है। साथ ही साथ रिकवरी 98 फीसदी तक पहुंच गयी है।लेकिन केरल में पॉजिटिविटी रेट सबसे से ज्यादा है। देश में कोरोना की जांच की रेट नहीं घटी है। रोज 15 लाख से ज्यादा जांच की जा रही है
डॉक्टरों ने भी कोरोना की तीसरी लहर को काफी खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा की हमें बच्चो को इस साल अपनी निगरानी में रखना होगा ,बच्चो को कही सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोकना होगा।
कोरोना की बढ़ती लहर ने गावो में भी अपना कहर बढ़ा दिया है ,गांव में हर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार है। कोरोना की वेक्सीन के बाद गावो में भी पॉजिटिविटी रेट कम हुई है लेकिन अब हर घर से एक न एक बीमार जरूर मिल रहा है।
देश में कोरोना की आने वाली तीसरी लहर के लिए सरकार ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर रखा है। लेकिन सरकार के साथ -साथ हमें भी कोरोना को इस खरतनाक लहर के बारे में सतर्क रहना होगा।