जानिए भारत की कमजोरी बनी ताकत -भारत और इग्लेंड के बीच चल रहे मैच में भारत के कमजोर खिलाड़ियों ने भी इग्लेंड के खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए

पूरे विश्व का मन पसंद खेल क्रिकेट है।जिसे अब तक सब से ज्यादा लोगो ने पसंद किया है।
इसी बीच भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच में लोग इस की बार ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में 5 टेस्ट सीरीज में लोगो को काफी प्रभावित किया है। पिछली सीरीज में जो काम लार्डस टेस्ट में मोहम्मद शमी ,जसप्रीत ,बुमराह ने लोअर ऑर्डर में खेलकर किया था बिल्कुल उसी प्रकार की बल्लेबाजी ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बिकेटकीपर ऋषभ पंत , व शार्दुल ठाकुर ने अपनी पारी में दिखाया ।
मैच की चलती पारी में शार्दुल और पंत ने 100 रन जड़े।
ये दोनो बल्लेबाजी के लिए 8 वे नंबर पर उतरे थे।
शार्दुल मुबई रहने वाले खिलाड़ी हैं इन्होंने 72गेंदों पर अपने बल्ले से जोरदार पारी खेलकर 60 रन जड़ डाले
जिसमे उन्होंने 7 चौके और 1छक्का लगाया ।
वही पंत ने 106 गेंदों पर 50 रन बनाए।जिसमे उन्होंने 4 चौके लगाए।इन दोनो ने मिलकर अपने स्कोर को 400 के करीब पहुंचाया।
मैं आप को शार्दुल के बारे में बता दूं कि तीन साल पुराने टेस्ट करियर के चौथे मैच में शार्दुल ने अपने नाम तीन अर्धशतक कर लिए थे।
भारत की मौजूदा सीरीज में भारत के बल्लेबाजों की ऑपनिग जोड़ी 1-1 ने 45.53 की ओसत से रन बनाए ।
जबकि बीच वाली जोड़ी ने (3-6) ने बल्लेबाजी में23.85 की ओसत से रन बनाए तथा सबसे निचली वाली जोड़ी ने 22-25 के ओसत से रन बनाए।
मैच की पहली पारी में राहुल , रहाणे,पुजारा,रोहित,जैसे बल्लेबाज आउट होकर आ गए थे,तो शार्दुल ठाकुर ने उनके रिकॉर्ड तोड मजेदार पारी खेली।
उन्होंने 36 गेंदों पर 57 रन की धमाकेदार शुरुआत कर पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भी पिछड़ा दिया।
वही उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
शमी और बुमराह ने इस मैच में खुद धमाका किया।जब भारतीय टीम आठ विकेट पर 209 रन बनाकर 200 रन की बढ़त हासिल करने की स्थिति में नही थे।तब इन दोनो ने शानदार प्रदर्शन किया ।