राजस्थान के करोली जिले से धीरज गुर्जर का हुआ सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन

0
568

जो रात दिन मेहनत करता है उसको सफलता जरूर मिलती है सफलता और मेहनत की कहानी का एक और उदाहरण राजस्थान के करौली जिले  के रुदोड गांव से मिला है ,जहा अतर सिंह जी अधाना और गीता देवी के घर जन्मे धीरज गुर्जर ने अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है 

  बचपन से ही तेज दिमाग और अपने माँ बाप  के सपने को पूरा करना वाला धीरज गुर्जर जिनकी बाहरवीं तक की शिक्षा मिलिट्री स्कूल अजमेर से हुई है,धीरज गुर्जर ने जुलाई, 2019 में इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून में ज्वाइन किया था,ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब उनकी सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती हुई है पासिंग आउट परेड के बाद धीरज गुर्जर की नियुक्ति पंजाब रेजिमेंट में हुई है। सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि वाले धीरज गुर्जर के लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने से इलाके में जश्न का माहौल है। धीरज गुर्जर के पिता अतर सिंह भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए हैं, वर्त्तमान में अध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। माता गीता देवी गृहिणी हैं। बड़ा भाई Er.सूरज गुर्जर है

 

धीरज गुर्जर के लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने से इलाके में जश्न का माहौल है,धीरज को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है गुर्जर समाज को ऐसे नोजवानो पर  गर्व है जो गुर्जर समाज का नाम रोशन कर रहे है gurjarnews.com  परिवार की तरफ से धीरज गुर्जर को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाये 

  ऐसी ही गुर्जर समाज से जुडी खबरो के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ अगर आप की जानकारी में ऐसा कोई समाज का सितारा है तो आप में बताये हम उसको दुनिया को बतायेगे हमारा whtsap number 8696761606 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here