शाहरुख खान के बेटे आर्यन को किया NCB ने गिरफ्तार -ड्र्ग्स मामले में

0
159
Aryan khan news

NCB  ने किया शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार -ड्र्ग्स मामले में 

 

Aryan khan

वॉलीवुड में एक पहचान बनाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 आरोपियों को ड्र्ग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है की आर्यन अपने 8 दोस्तों के साथ रोज होटल में ड्र्ग्स  लेते थे देर रात तक पार्टी करते और फिर वहा पर ड्र्ग्स  लेते।

आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायकि हिरासत में भेजा है ,कोर्ट  ने इन्हे NCB की कस्टडी में भेजने से साफ इनकार कर दिया है। सूत्रों से पता चला है की इन आरोपियों को 11 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में रखने की बात हुई थी जिसको को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।

इन आरोपियों की जमानत की याचिका पर सुनवाई अब सोमवार को की जाएगी। इस मामले में आर्यन खान के साथ -साथ उसके दोस्त अरबाज मर्चेट ,विक्रांत छोकर। गोमित चौपड़ा ,इश्मीत सिंह चड्ढा,मोहक जायसवाल ,मुनमुन धामीचा ,और नूपुर सतीजा शामिल है।

इस सुनवाई के दौरान शाहरुख खान ट्राइडेंट होटल में रुक कर इस मामले की खबर ले रहे थे। आर्यन और वाकी दोस्तों की गुरुवार  को कोर्ट में सुनवाई की गई थी तब आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे में कोर्ट में कहा की पहले भी NCB आर्यन को दो दिनों तक अपनी कस्टडी में रख चुकी है ,लेकिन उसने दो दिनों तक आर्यन से कुछ भी पूछताछ नहीं की ,लेकिन वह अब आर्यन को फिर से अपनी कस्टडी में रखने की मांग कोर्ट के सामने रख रही है।

NCB का कहना है की वे आर्यन को अपनी हिरासत में रखकर मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहते है।ड्र्ग्स लाने की दुकान  का पता सिर्फ उनके लोगो  के आलावा किसी और किसी को इस का पता नहीं होता है। बताया गया है की आर्यन  खान की ड्र्ग्स  की ऐसी लत लग  गयी थी की वह जब तक ड्र्ग्स  नहीं लेगा तब तक वह ठीक से चल भी नहीं सकता।

NCB का कहना है की कोर्ट यदि आर्यन को उनकी कस्टडी में रखने की इजाजत देता है।तो उसके जरिये हम मुख्य आरोपी तक पहुंच कर इसे खत्म कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here