एक तरफ कोरोना वैश्विक महामारी से जहा पूरा देश और सरकार परेशान है ,वही दूसरी तरफ ऐसे लोग जिनको इस मुसीबत के समय में भी हम सबकी सुरक्षा कर रही पुलिस पर हमला करने की पड़ी हैं,आपको बता दे कि टोंक में आज शुक्रवार को,पुलिस कोरोना प्रभावित इलाको की गश्त पर गयी हुई थी,जहा मुस्लिम समाज के लोगो ने पुलिस को घेरकर लाठी डंडो ओर तलवारो से हमला कर दिया
टोंक के कसाई पाड़ा आदेश इलाके में पुलिस गश्त पर थी जिन पर मुस्लिम समाज के लोगो ने हमला कर दिया,हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनको टोंक के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है
टोंक से सचिन पायलट विधायक है और उन्होंने कहा है जो घटना हुई है ,में उसकी कड़े शब्दो में निंदा करता हु पायलट ने आरोपियों की तलाश के दिए है वे घायल पुलिसकर्मियों से मिलने टोंक भी आये हुए है,
आपको बता दे टोंक में पुलिस पर हमला करने वाले लोगो में से 7 लोगो की अब तक गिरफ़्तारी हो चुकी है और बाकि लोगो की तलाश जारी है, एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर बहुत परेशान है,और ऐसी घटनाये रोज की हो रही है जो बहुत गलत है रोज के पुरे देश में ऐसे सेकड़ो केस सामने आ रहे है,और पूरी ही घटनाये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में हो रही है
कोरोना एक महामारी है ये कोई जात पात,बिशेष क्षेत्र देख कर नही आती जो इसकी चपेट में आ गया वो गया, हिन्दू हो या मुस्लिम, हम सबका कर्तव्य बनता है ,की पुलिस का सहयोग करे और सरकार की गाइडलाइन व् नियमो का पालन करे,सरकार कोरोना को लेकर बहुत चिंतित है और इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी ,डॉक्टर और सफाईकर्मचारी ,ही हम लोगो की मदद कर रहे है ,हम लोगो को धैर्य और विनर्मता रखते हुए इन लोगो का सहयोग और सम्मान करना चाहिये