सचिन पायलट ने मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत को याद दिलाया MBC समाज से किया गया वादा

0
2255

जिस महान व्यक्ति के लिए समाज ने दिल ओर जान की बाजी लगा दी आज उन्होंने अपनी ही सरकार से गुहार लगा दी आदरणीय श्री सचिन पायलट जी ने उठाया MBC आरक्षण का मुद्दा,2018 में हुये विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गुर्जर समाज को 5 % आरक्षण देना का वादा किया था ,लेकिन कांग्रेस सरकार अपने उस वादे पर खरी नही उतरी

फरवरी 2019 में राजस्थान सरकार और SBC समाज के प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौते के अनुसार SBC के लिए  4% पद और प्रक्रियाधिन भर्तियों के लिए 4% अतिरिक्त पद स्वीकृत करने तथा वर्तमान में चल रही भर्तियों में 4 % अतिरिक्त पद विभागवार छायापद स्वीकृति करने के आदेश के बाद भी राज्य सरकार ने कुछ भर्तियों को छोड़ कर शेष भर्तियों। में MBC समाज को आरक्षण का फायदा नही दिया है जिससे समाज मे रोस है

इसके अलावा देवनारायण बोर्ड और देवनारायण योजना के अंतर्गत आने वाले काम भी लगभग ठप्प है इससे पहले समाज ने अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के लिये पत्र लिखे थे लेकिन उनको भी अनसुना कर दिया गया था

सचिन पायलट ने पत्र में लिखा था कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधि मंडलो ने मुझे ज्ञापन दिया और इन सब बातों को बताया जो में आपके संज्ञान में ला रहा हु 

               

 

सचिन पायलट ने अपने पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि नर्सिंग भर्ती 2013 और 2018, जेल प्रहरी भर्ती 2018,पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018, रीट भर्ती – 2018,आशा सुपरवाईजर भर्ती 2016, कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती 2018, पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2018,द्वितिय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 व अन्य भर्तियों में 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया हैं. इसकी जानकारी उन्हें विभिन्न प्रतिवेदनों के जरिए मिली है. 

आपसे मेरा अनुरोध है इन सब बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही कराने का श्रम करे [सचिन पायलट ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here