सचिन पायलट ने लिया कांग्रेस जिलाध्यक्षो से अपने अपने जिले का फीडबेक

0
600

कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व परेशान है,भारत मे भी कोरोना के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, सरकारों ने कड़े रुख अपना रखे है, प्रत्येक जिलो में जहां कोरोना मरीजो की संख्या है उन सबको हॉटस्पॉट जॉन घोषित कर रखा है,राजस्थान में भी रोज नये नये मरीज आ रहे है जो हम सब के लिए चिंता का विषय है,इसी महामारी को लेकर आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने राजस्थान के सभी जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षो से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की तथा उनकी समस्याओ को जाना,अलग अलग जिलाध्यक्षो ने अपनी अलग अलग बात रखी,जहा इसी बीच सेम्पल की रफ्तार धीमी होने की बात भी सामने आयी ,इसी बीच पायलट साहब ने टोंक के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौधरी का आधार व्यक्त किया तथा अन्य जिलाध्यक्षों से इस पहल का अनुसरण करने की बात कहि,टोंक में जाट समाज ने प्रशासन को  1000 किवंटल गेहू की बोरी,150 किवंटल सरसो की बोरी, तथा 100 किवंटल चने की बोरी देने का  ऐलान किया है जो, काबिले तारीफ है,

पायलट साहब ने जिलाध्यक्षो को बताया कि वे सब अपने अपने क्षेत्र में लोगो को समझाये तथा लोगो को घर मे ही रहने को कहे,प्रशासन कर्फ्यू का सख़्ति से पालन कर रहा है,हम सब बहुत जल्द इस महामारी से छुटकारा पा लेंगे लेकिन आप सबका साथ जरूरी है, उन्होंने जनता से कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की बात भी कही,


इसके साथ ही तमाम जिलो के जिलाध्यक्षो से कोरोना के संकट में गरीब ब जरूरतमंदों लोगो की मदद करने का आव्हान किया, अगर जनता का साथ मिला और सब घरो में ही रहे तो कोरोना बहुत जल्द भारत छोड़ कर चला जायेगा

ऐसी ही खबरों के लिए के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये,हम रोज आपके लिये नई नई खबर लाते रहेंगे,

अगर आपके आसपास कोई समाज की प्रतिभा है तो आप हमें बताएं हम उसको दुनिया के सामने लायेगे,

Ajeet Bainsla (8696761606) Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here