कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त पर थी ,टोंक के कसाईपाड़ा में पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई थी ,जिसमे 3 पुलिसकर्मी घायल हुए,पथराव करने वाले में से 8 लोगो पर मुकदमा दर्ज हो चुका हैऔर बाकी की तलाश जारी है|
इस घटना को लेकर गुर्जर समाज के नेता और टोंक सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने कड़ो शब्दो मे निंदा की है,उन्होंने कहा इस मुश्किल की घड़ी में कोई अपने घरों से बाहर निकलने को तैयार नही है, कोरोना के डर के कारण ज्यादातर लोग घरों में ही है,इस मुश्किल दौर में पुलिस,डॉक्टर ,आशा सहयोगिनी, मीडिया, अपनी जान पर खेल कर हम सबकी जान बचा रहे है और इन सबके साथ ऐसी घटनाये बिलकुल बर्दास्त नहीं की जायेगी,दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी,हम सबको इस नाजुक दौर में हमारी मदद करने वाले इन योद्धाओ का सम्मान करना चाहिये, ये सब इस महामारी के दौरान हमारी जान बचा रहे है वो सब काबिले तारीफ है
जौनपुरिया जी ने कहा ,टोंक सवाई माधोपुर का सांसद होने के नाते में प्रशासन से माफी मांगता हूं, कि आप इतना सहने के बाद भी निरन्तर ड्यूटी पर हो ,और हम सबकी जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल रहे हो |
इसी दौरान जौनपुरिया जी ने निवाई में पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से माला पहनाई व सबको अपने हाथो से नास्ता भी करवाया ऐसे सांसद बहुत कम देखने को मिलते हैं जो अपने लोकसभा क्षेत्र में सभी जगहों पर जाकर डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों व् सफाईकर्मचारियो को अपने हाथों से सम्मानित कर रहे है,जौनापुरिया जी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में इस महामारी के दौरान कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोये इसके लिए निरंतर भोजन की भी व्यवस्था कर रखी है,