आज हम बात कर रहे है टोंक सवाईमाधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जी की जो गुर्जर समाज का सितारा हैं गुर्जर समाज का ये नेता इस दुःख की घड़ी में कोरोना की लड़ाई में अपने घर परिवार को छोड़ कर जनता की सेवा करने में लगा हुआ है
जो दिहाड़ी मजदुर रोज कमाकर अपना पेट भरते थे कोरोना की वजह से उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया उनको घर घर जाकर राशन बाट रहे है तथा मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों के पैर छू कर उनका शुक्रिया अदा कर रहे है।
3 अप्रैल को गंगापुरसिटी आये जौनपुरिया जी ने सामान्य चिकित्सालय का दौरा किया और वहा काम कर रहे डॉक्टरों व् नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों के पैर छू कर उनको भगवान का दर्जा दिया तथा उनको मास्क और हाथो के दस्ताने भी भेट किये जौनपुरिया जी ने कहा इस संकट की घडी में आप हम सबकी रक्षा कर रहे है भगवान के रूप में आप डॉक्टर ही है इसके बाद उन्होंने सांसद कोटे से चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 7.50 लाख की स्वीकृति की
उसके बाद उन्होंने जरुरतमंदो को 1000 आटे के कट्टे और भोजन के पैकेट वितरित किये तथा लोकडाउन से आमजन को हो रही परेशानी पर चर्चा करके सभी कार्यकर्ताओ से जरुरतमंदो व् गरीबो की मदद के लिए जुटने के लिए आव्हान किया
सुखवीर जौनपुरिया जी रोज हजारो गरीब परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है तथा जनता का सच्चा सेवक होने का फर्ज निभा रहे है
दुनिया के जानेमाने उधोगपतियों में सुखवीर सिंह जौनपुरिया का नाम आता है
हरियाणा के रहने वाला जौनपुरिया जी अपने परिवार को छोड़कर हजारो किलोमीटर दूर टोंक सवाई माधोपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं
पूरा नाम एक झलक में
सुखवीर सिंह जौनपुरिया
पिता का नाम-श्री सोहन सिंह
शिक्षा-12th
व्यवसाय-रियल एस्टेट विकास
वर्तमान में-सांसद (टोंक सवाई माधोपुर)