सुखवीर सिंह जौनपुरीया ने छूये डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों के पैर

0
590

आज हम बात कर रहे है टोंक सवाईमाधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जी की जो गुर्जर समाज का सितारा हैं गुर्जर समाज का ये नेता इस दुःख की घड़ी में कोरोना की लड़ाई में अपने घर परिवार को छोड़ कर जनता की सेवा करने में लगा हुआ है

जो दिहाड़ी मजदुर रोज कमाकर अपना पेट भरते थे कोरोना की वजह से उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया उनको घर घर जाकर राशन बाट रहे है तथा मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों के पैर छू कर उनका शुक्रिया अदा कर रहे है।

3 अप्रैल को गंगापुरसिटी आये जौनपुरिया जी ने सामान्य चिकित्सालय का दौरा किया और वहा काम कर रहे डॉक्टरों व् नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों के पैर छू कर उनको भगवान का दर्जा दिया तथा उनको मास्क और हाथो के दस्ताने भी भेट किये जौनपुरिया जी ने कहा इस संकट की घडी में आप हम सबकी रक्षा कर रहे है भगवान के रूप में आप डॉक्टर ही है इसके बाद उन्होंने सांसद कोटे से चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 7.50 लाख की स्वीकृति की

उसके बाद उन्होंने जरुरतमंदो को 1000 आटे के कट्टे और भोजन के पैकेट वितरित किये तथा लोकडाउन से आमजन को हो रही परेशानी पर चर्चा करके सभी कार्यकर्ताओ से जरुरतमंदो व् गरीबो की मदद के लिए जुटने के लिए आव्हान किया

सुखवीर जौनपुरिया जी रोज हजारो गरीब परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है तथा जनता का सच्चा सेवक होने का फर्ज निभा रहे है

दुनिया के जानेमाने उधोगपतियों में सुखवीर सिंह जौनपुरिया का नाम आता है
हरियाणा के रहने वाला जौनपुरिया जी अपने परिवार को छोड़कर हजारो किलोमीटर दूर टोंक सवाई माधोपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं

 

   पूरा नाम एक झलक में 

 सुखवीर सिंह जौनपुरिया
पिता का नाम-श्री सोहन सिंह
शिक्षा-12th
व्यवसाय-रियल एस्टेट विकास
वर्तमान में-सांसद (टोंक सवाई माधोपुर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here