बिटकॉइन की कीमतों में भारी ऊछाल -इस दीपावली को देगा GOLD को टक्कर

0
179
Bitcoin news

वर्तमान समय में बिटकॉइन की कीमतों में भरी उछाल -इस दीपवली को गोल्ड को दे सकता है भारी मार Bitcoin news

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी ऊछाल आया है शनिवार को बिटकॉइन [Bitcoin ]की कीमत  62000 हजार डॉलरों को पार कर चुकी है। ऐसा करीब 6 महीने में पहली बार हुआ है जब इसकी कीमत इतनी बड़ी है।

अमेरिका में भी बिटकॉइन को मंजूरी दे सकते है। इसी उम्मीद के आधार पर इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में इसकी कीमत करीब 65000 हजार डॉलर के करीब पहुंच गयी थी।

इस दीपावली को गोल्ड को टक्कर दे सकता है ,बिटकॉइन भारत में दिवाली के समय में भारी मात्रा में सोना ख़रीदा जाता है ,लेकिन इस बार बिटकॉइन सोने को कढ़ी टक्कर देने वाला है। उम्मीद की जा रही है की इस बार दीपावली के मोके पर बिटकॉइन पॉपुलर विकल्पों में रहेगा। इसका प्रमुख कारण इस करेंसी को वॉलीवुड के दो दिग्गजों का सपोर्ट मिला है।

अमेरिका में पहले बिटकॉइन इटीएफ के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों को इसका इंतजार है। बताया जाता है बिटकॉइन दुनिया की सबसे महगी करेंसी है। इस करेंसी में पैसे लगाकर लाखो लोग अमीर बन चुके है।

कनाडा और यूरोप में क्रिप्टो ETC लांच हो चुके है। इसमें आप 100 रूपये से भी इसमें शुरू कर सकते हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here