15 साल के अर्जुन भाटी ने अपनी 8 साल की कमाई 102 ट्रॉफी की दान

1
670

गुर्जर समाज हर काम मे आगे रहता हैं फिर देश सेवा हो या समाज सेवा,आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक छोटी सी उम्र के दानवीर की जिसने अपनी 8 साल की पूरी मेहनत को देश सेवा में दान कर दिया , नोएडा के रहने वाले गुर्जर समाज के चमकते सितारे जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी की जिन्होंने वर्तमान में देश मे चल रहे संकट को देखते हुये अपने 8 साल के करियर में 3 बार विश्व चैंपियन रह कर जो भी ट्रॉफी प्राप्त की उन सबको बेचकर पी.एम.केयर्स फंड में दान कर दी ,अर्जुन के द्वारा दान की गई 102 ट्रॉफी की कुल कीमत 4 लाख 30 हजार है।

अर्जुन ने बताया कि उनको ये प्रेरणा अपनी दादी से मिली हैं, अर्जुन के दादा भारतीय सेना में थे जिनकी वजह से उनकी दादी को पेंशन मिलती हैं अर्जुन की दादी ने देश मे उतपन्न हालात देख कर अपनी एक साल की पेंशन पी.एम.केयर्स फंड में दान कर दी
इसी को देखते हुए अर्जुन ने सोचा कि जब मेरी दादी इतना बड़ा कदम उठा सकती हैं इस उम्र में अपनी पेंशन दान कर सकती हैं तो में क्यो नही, हर नागरिक का कर्तव्य बनता है की इस दुःख की घड़ी में देश के लिए कुछ मदद जरूर करे ,अर्जुन ने बताया की में देश के लिए जरुरत पड़ी तो में अपना खून भी दे सकता हु मेरे लिए देश पहले है और सब बाद में

अर्जुन ने जो दान किया उसको ट्विटर पर ट्वीट किया है, उसको हमारे देश के प्रधानमंत्री ने वापस री ट्वीट करते हुए लिखा है।

“देशवासियों की यही वो भावना है जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल हैं”।।

 

पूरा नाम एक झलक में

नाम-अर्जुन भाटी
जन्मतिथि-7 सिंतबर 2004
उम्र-15 साल
पेसा-जूनियर गोल्फर
3 बार विश्व चैंपियन (जूनियर गोल्फर)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here