IPS मुनेश गुर्जर -गुर्जर परिचय सीरीज (2)

0
980

गुर्जर परिचय सीरीज 2
 

IPS मुनेश गुर्जर यह नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है,बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने और सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ने वाली IPS मुनेश गुर्जर मूलरूप से उतर प्रदेश के मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव दौसा बंजारपुर निवासी मुनेश गुर्जर पुत्री श्री विक्रम सिंह का जन्म साधारण से किसान परिवार में वर्ष 1984 में हुआ,मुनेश बचपन से ही होनहार रहीं, मुनेश के पिता मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से बतौर मिनराइट फीटर पद से सेवानिर्वत है,मुनेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही सरदार बल्लभ भाई पटेल सरकारी प्राथमिक विद्यालयमोदीनगर के गिन्नी देवी डिग्री कॉलिज से स्नातक व एमएम पीजी कॉलिज से स्नात्तकोतर (अंग्रेजी) की डिग्री हासिल की

इसके बाद आपने एमआईटी संस्थान से बीएड् किया। अपने पिता की माली हालत ठीक न होने के बाबजूद उन्होंने वर्ष 2009 में अपने गांव दौसा बंजारपुर से अकेले ही दिल्ली का रूख किया ओर वंहा एक कमरा किराये पर लेकर किसी तरह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से होने वाली आमदनी से जंहा मुनेश ने अपना खर्चा चलाया वही आईएएस बनने के सपने को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत की। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से मुनेश ने सर्व प्रथम वर्ष 2009 व उसके बाद लगातार चार वर्षों तक कड़ा परिश्रम किया,वर्ष 2015 में आईएएस परीक्षा में 643 वीं रैंक प्राप्त कर मुनेश गुर्जर ने वर्ष 2015 बैच में 643 वीं रैंक के आधार पर मुनेश का आईएएस में तो नही बल्कि आईपीएस में चयन हुआ है,और अभी हाल पोस्टिंग नागालैंड में सेवार्थ है,एक गरीब परिवार की लड़की अपनी मेहनत के दम पर कहा से कहा से तक जा सकती है हम सबको ऐसी प्रतिभाओ से सिख लेनी चाहिये ,और हमको हमारी बहन मुनेश गुर्जर पर गर्व है

 

Ajeet Bainsla (Admin) Gurjarnews.com 8696761606 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here