Tim India news- शिखर धवन ने बताया टीम का राज –
भारतीय टीम के बतौर खिलाड़ी शिखर धवन का T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के कारण शिखर धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और instagram पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि मेरी पत्नी और मेरे रिश्ते को बीच में लाया गया है। T20 वर्ल्ड कप के चेयन कर्ताओं ने मेरी पिछली परफॉर्मेंस को नही देखा और मेरे रिश्ते को ध्यान में रखा। इसका असर मेरे केरियर पर नही पड़ना चाहिए था |
मेरे पिछले रिकॉर्ड को देखना चाहिए था लेकिन चेयन कर्ताओं ने सिर्फ मेरे रिश्ते को ध्यान में रखा। शिखर धवन ने कहा कि टीम इंडिया का श्रीलंका के दौरे पर गई थी तब शिखर धवन ही भारतीय टीम के कप्तान बने थे और टीम इंडिया जीत कर भी आयी थी । टीम इंडिया के गब्बर इस समय खराब समय से गुजर रहे हैं । शिखर धवन का वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन रहा हैं। इन दिनों शिखर धवन आईपीएल की तैयारी में लगे हुए हैं।
शिखर धवन अपनी पत्नी के साथ हुए हालिमें डिवोर्स को लेकर बड़े परेशान नजर आते हैं लेकिन उन्होंने अपने खेल पर कोई असर नहीं पड़ा है। शिखर धवन का आईपीएल में अब तक का रिकॉर्ड का देखा जाए तो अच्छा ही नजर आता है ।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के बाद जब चयन समिति के मुखिया चेतन शर्मा से पूछा गया कि धवन को क्यों नहीं लिया गया तो उन्होंने बताया कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वे टीम योजनाओं का हिस्सा हैं|
हाल ही में वे कप्तान के रूप में श्रीलंका दौरे पर भी गए थे. मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमें अलग तरह का खिलाड़ी चाहिए था. इसलिए किशन को लिया गया. उन्होंने कहा, ‘धवन को लूप में रखा गया है. वे जल्द ही वापसी करेंगे. किशन के रूप में हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अलग तरह का खिलाड़ी मिल रहा था. इसलिए धवन को आराम दिया गया है|
इससे पहले दूसरे सवालों के जवाब के दौरान चेतन शर्मा ने कहा था कि इशान किशन को ओपनर के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी खिलाया जा सकता है. वह टीम में फ्लोटर की भूमिका में रहेंगे। शिखर धवन साल 2016 के सीजन से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 501, 479, 497, 521, 618 रन बनाए. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी वे आठ मैच में 380 रन बना चुके थे. पहले उनकी स्ट्राइक रेट काफी कमजोर रही थी. लेकिन पिछले दो सीजन से उन्होंने इस पर भी काम किया है. 2020 में जब यूएई में वर्ल्ड कप हुआ था तब धवन ने दो शतक लगाए थे और 144.73 की औसत के साथ 618 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल तक जाने में उनका अहम भूमिका का थी।
बीसीसीआई के अधिकारी चेतन शर्मा ने बताया कि अगर आईपीएल के दूसरे राउंड में शिखर धवन का अच्छा प्रदर्शन रहा तो T20 world cup में जगह मिल सकती है, लेकिन परेशानी यह है कि किस को शिखर धवन की जगह से हटाया जाए। T20 world cup में जिन खिलाड़ियों को चुना है वे सभी अच्छी फॉर्म में है,अगर शिखर धवन को लिया जाता है तो ईशान किशन को हटाना पड़ेगा।